Photo & Media Gallery


नवादा युथ कैरियर कॉन्फ्रेंस में युवाओ को रोजगार के अवसर

नवादा युथ कैरियर कॉन्फ्रेंस में युवाओ को रोजगार के अवसर और इंजीनियरिंग, मेडिकल, सिनेमा, मैनेजमेंट, नैनो टेक्नोलॉजी में अपना गोल बनाकर कैसे सफलता पाये इसके लिए हमलोग ने स्पीकर बुलाकर लड़के और लड़कियों के इसके गुण बतलाए। इसके साथ साथ RSS के प्रचारक Dr सुमन जी ने संस्कार और संस्कृति के गुण सिखलाये और स्वामी विवेकानंद के बताए हुए मार्ग पर चलकर सफलता कैसे प्राप्त करे यह भी बतलाया गया।

हिसुआ (नवादा) में कोविड पहली लहर के दौरान कपड़ा और नि:शुल्क मास्क का वितरण

हिसुआ (नवादा) में कोविड पहली लहर के दौरान कपड़ा के तीन तह का मास्क गांव के महिलाओ के द्वारा बनवाकर रोजगार जेनेरेट किया गया और फिर लोगो को गांव गांव घूमकर जागरूक किया गया और नि:शुल्क मास्क का वितरण किया गया।

तमसा महोत्सव, छठ और दिपोत्सव

हिसुआ (नवादा) बिहार में तमसा महोत्सव , छठ और दिपोत्सव के लिए मिट्टी के दिये बाटे गए और जनता के साथ मनाया।

राम जन्मभूमि के निर्माण में 275,000 रुपया

भेलुबिघा, हिसुआ (नवादा) से राम जन्मभूमि के निर्माण में 275,000 रुपया का योगदान पूरे परिवार के लिए किया गया।

नवादा प्रो प्रीमियर लीग (कबड्डी) - NPL 2020

नवादा प्रो प्रीमियर लीग (कबड्डी) - NPL 2020 पूरे नवादा के युवाओ के लिए ई रणजीत कुमार ने कबड्डी प्रतियोगिता की सुरुआत किये है। इसमें नवादा के हर प्रखण्ड से युवाओ को सेलेक्ट कर के प्रतियोगिता कराया गया।इसमें सुबह में योग और 2 दिन तक योग के साथ प्रतियोगिता कर के नवादा जिला के युवाओ को सेलेक्ट कर 1st, 2nd और 3rd टीम को प्राइज और जरसी दिया गया।

राट्रीय युवा दिवस 12 जनबरी 2022

राट्रीय युवा दिवस 12 जनबरी 2022 के अवसर पर बजरा विद्यालय जो कि हिसुआ नवादा बिहार में है युवाओ के लिए दौड़ प्रतियोगिता करवाया गया
- विनम्र बनो, साहसी बनो और शक्तिशाली बनो।
: स्वामी विवेकानंद
राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर #बजरा, #हिसुआ (#नवादा) में लड़कों और लड़कियों के लिए दौड़ प्रतियोगिता करवाया गया। आरएसएस से प्रोफेसर मनु जी राय (Manujee Rai), धर्मेन्द्र जी, महेश जी, दीपक जी, बजरा पंचायत के मुखिया,सरपंच, योगगुरु प्रवीण जी और समाज के कई लोगो ने युवा शक्ति को प्रोत्साहित किया। प्रोफेसर मनु जी राय साहब ने विवेकानन्द जी के बारे में उपस्थित युवाओ को बतलाए।
बजरा के गिरजेश जी, प्रिंस जी और इनके टीम ने इस कार्यक्रम का संचालन बहुत ही अच्छे तरीके से किये। इए तरह के कार्यक्रम को हर प्रखण्ड में करने की जरूरत है।
सबको द्धन्यवाद।
जय श्रीराम। जय जवान जय किसान।